Jharkhand Assembly Elections 2024: पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता चंपई सोरेन इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो जेएमएम की तरफ गणेश महली चुनावी मैदान में हैं.
Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार सरायकेला सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. 13 नवंबर को इस सीट पर मतदान होगा और पूरे राज्य की नजरें इस सीट पर टिकी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता चंपई सोरेन इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो जेएमएम की तरफ गणेश महली चुनावी मैदान में हैं. दिलचस्प बता यह है कि पिछले चुनाव में चंपई सोरेन ने जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ा था और गणेश महली ने BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने इस बार अपना उम्मीदवार आपस में बदल लिया है.
चंपई सोरेन को लगातरा मिल रही जीत
सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित है और यह 2005 से झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहा है. झारखंड के बिहार से अलग होने के बाद से लेकर अब तक हुए चारों चुनाव में चंपई सोरेन को ही इस सीट पर जीत मिली है. चारों ही बार उन्होंने JMM के टिकट पर चुनाव लड़ा है, लेकिन इस बार चंपई सोरेन BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, पिछले दो चुनावों की बात करें तो सरायकेला के जेएमएम प्रत्याशी गणेश महली ने BJP के प्रत्याशी के रूप में चंपाई सोरेन को कड़ी टक्कर दी है.
चंपाई सोरेन ने किया बड़ा दावा
चंपाई सोरेन और गणेश महली एक बार फिर आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं, लेकिन दिलचस्प बता यह है कि दोनों ही नेता अलग-अलग दलों से उम्मीदवार हैं. चंपई सोरेन का दावा है कि झारखंड में BJP की लहर है और उनकी पार्टी ही आदिवारियों को सही मायने में इंसाफ दे सकती है तो गणेश महली का कहना है कि इस बार जनता उनका साथ देगी. सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में आदित्यपुर इंडस्ट्री एरिया होने के बावजूद लोगों के बीच रोजगार एक बड़ा मुद्दा है.
गणेश महली ने चंपाई सोरेन को दी थी कड़ी टक्कर
बता दें कि 2019 के चुनाव में चंपाई सोरेन को 111554 वोट मिले थे, जबकि गणेश महली को 95887 वोट मिले थे. वहीं, 2014 के चुनाव में चंपाई सोरेन को 94746 वोट मिले और गणेश महली को 93631 वोट मिले. ऐसे में पिछले दो चुनावों को देखें तो गणेश महली ने चंपाई सोरेन को कड़ी टक्कर दी है.
यह भी पढ़ें : बम की झूठी धमकियों को लेकर IT मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई