Home RegionalJharkhand Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, 2 की मौत; कई लोग घायल

Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, 2 की मौत; कई लोग घायल

by Rashmi Rani
0 comment
Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, 2 की मौत; कई लोग घायल

Jharkhand Train Accident: टाटानगर में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बाराबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास सुबह करीब 3:45 बजे ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस पटरी से उतर गई.

30 July, 2024

Jharkhand Train Accident: झारखंड में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा(Jharkhand Train Accident) हो गया है. टाटानगर में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बाराबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास सुबह करीब 3:45 बजे ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस हादसे में अब तक 2 लोगों का मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

बचाव अभियान जारी

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत, जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बाराबाम्बू के पास सुबह 3.45 बजे हुई. दुर्घटनास्थल पर कैंप कर रहे डीसी पश्चिम सिंहभूम कुलदीप चौधरी ने बताया बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच चुकी है. घटना पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले की सीमा के पास हुई है.

कई को ट्रेनों को कर दिया गया रद्द

एसईआर के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायल यात्रियों को बाराबाम्बू में चिकित्सा सहायता दी जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया. एसईआर ने दुर्घटना के कारण मंगलवार को कुछ एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जिनमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी इस्पात एक्सप्रेस और 12021 हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि बाराबंबू स्टेशन के पास हुई दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेनों को या तो शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया.

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. मुंबई के लिए हेल्पलाइन नंबर 022-22694040, भुसावल के लिए 08799982712, नागपुर के लिए 7757912790, टाटा के लिए 0657-2290324, चक्रधरपुर के लिए 06587-238072, राउरकेला के लिए 0661-2501072 और 0661-2500244 हैं. झारसुगुड़ा के लिए 45-272530 , हावड़ा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9433357920 और 033-26382217 हैं, और शालीमार के लिए 7595074427 और 6295531471 और खड़गपुर के लिए 03222-293764 हैं.

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00