Jharkhand School Closed : झारखंड सरकार ने शीत लहर की वजह से 7-13 जनवरी तक कक्षा 8 तक की कक्षांए निलंबित कर दी हैं.
Jharkhand School Closed : झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बढ़ती सर्दी को लेकर झारखंड सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में शीत लहर की वजह से 7 से 13 जनवरी तक किंडरगार्टन से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे.
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक अधिसूचना में घोषणा की कि मौजूदा शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी सहित सभी श्रेणियों के स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं निलंबित कर दी जाएंगी. ये आदेश सभी प्रकार के स्कूल पर लागू होंगे.
कुछ इलाकों में 6 डिग्री से नीचे है तापमान
झारखंड में शीतलहर जारी है और कुछ हिस्सों में पारा 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है. विभाग ने अधिसूचना में आगे कहा कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं हमेशा की तरह आयोजित की जाएंगी.
सबसे ठंडा दिन किया गया दर्ज
झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में शुष्क मौसम रहा और खूंटी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा है. स्कूली शिक्षा विभाग ने ये फैसला छात्रों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखकर किया है.
शिक्षकों के लिए नहीं रहेगी छुट्टी
गौरतलब है कि ये आदेश सिर्फ छात्रों के लिए ही है. शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी पड़ेगी. सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक एवं उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों (माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों सहित) को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर U-DISE + 2024-25, बच्चों के APAAR Id Generation एवं Household Survey आदि से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता BJP में शामिल, कहा- पार्टी में ईमानदार कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं