Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन ने एक दिन पहले ही कहा था कि 81 सीटों में से 70 सीटों पर कांग्रेस और JMM उम्मीदवार उतारेगी. इस पर RJD नेता भड़क गए हैं.
Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा की चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच महागठबंधन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
सीट शेयरिंग को लेकर JMM यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha), कांग्रेस (Congress), RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) और वामदलों के गठबंधन में सीट शेयरिंग पर विवाद खुलकर सामने आ गया है.
दरअसल, 10 से कम सीटें मिलने पर RJD की ओर से कहा गया है कि उन्होंने ही I.N.D.I.A. ब्लॉक बनाया है और अपने बच्चे की हत्या नहीं होने देंगे.
Jharkhand Election 2024: 12-13 सीटें मिलने की उम्मीद
गौरतलब है कि कांग्रेस, JMM , RJD और वामदल झारखंड में I.N.D.I.A. ब्लॉक के बैनर तले एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
ऐसे में झारखंड के मुख्यमंत्री और JMM नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने एक दिन पहले ही कहा था कि I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगी दल झारखंड में होने वाला विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे.
उन्होंने बताया था कि राज्य की 81 सीटों में से 70 सीटों पर कांग्रेस और JMM उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, उन्होंने कहा था कि बाकी बची 11 सीटों पर RJD और वामदल चुनाव लड़ेंगे.
इसी बात पर RJD नेता मनोज झा (Manoj Kumar Jha) भड़क गए हैं. उन्होंने दावा किया कि RJD ने ही I.N.D.I.A. ब्लॉक बनाया है. ऐसे में हम अपने बच्चे की हत्या नहीं होने देंगे.
उन्होंने रविवार को कहा कि RJD को झारखंड चुनाव में I.N.D.I.A. ब्लॉक से 12-13 सीटें मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Bihar Bypoll: बिहार उपचुनाव के लिए RJD ने किया प्रत्याशियों का एलान; एक सीट पर लडे़गी CPI-M
JMM-कांग्रेस के सीट शेयरिंग को बताया एकतरफा
रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनोज झा ने कहा कि हमने पिछली बार 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम सम्मानजनक संख्या में सीटें चाहते हैं.
उन्होंने दावा किया कि RJD की 18-20 सीटों पर मजबूत पकड़ है. मनोज झा ने कहा कि लेकिन फिर भी अगर वह हमें 12-13 सीटें देते हैं, तो हम इसे स्वीकार कर लेते.
उन्होंने जोर दिया कि अनुचित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी JMM को 60-62 सीटों पर समर्थन देगी.
70 सीटों पर कांग्रेस और JMM के चुनाव लड़ने पर उन्होंने हेमंत सोरेन के निर्णय को एकतरफा बताते हुए कहा कि पार्टी के लिए अन्य सभी विकल्प खुले हैं.
बता दें कि बता दें झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी. ऐसे में RJD का बयान महागठबंधन के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP की पहली सूची जारी, 99 प्रत्याशियों का एलान