Jharkhand Election 2024 : आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है. जिसपर अब सियासत छिड़ गई है और विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है..
04 November, 2024
Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. साथ ही झारखंड राज्य के अस्तित्व में आए 25 वर्ष पूरे होने वाले है इसको ध्यान में रखते हुए भाजपा ने 25 संकल्प के तहत 150 कार्यों को करने का एलान किया है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा पर विपक्षी पार्टियों झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई ने निशाना साधा है. जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने झूठा पुलिंदा करार दिया है.
होर्डिंग-बैनर में नहीं दिखे आबा धरती
प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि जहां पर भाजपा ने अपने संकल्प पत्र जारी किया उस मंच पर लगे होर्डिंग-बैनर में धरती आबा की एक भी तस्वीर नहीं थी. साथ ही इस संकल्प पत्र में सरना धर्म कोड का भी कोई जिक्र नहीं है. इसके अलावा झारखंड की जनता यह कतई नहीं भूली है कि एक आदिवासी नेता को किस तरह से जेल भेजा गया था. मनोज पांडे ने आगे कहा कि भाजपा का चुनावी घोषणापत्र में झारखंड में यूसीसी लागू करने की बात कही है. लेकिन उन राज्यों में इसे लागू नहीं किया गया जहां पर सत्ता में है.
भाजपा ने फरेब पत्र जारी किया
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र नहीं बल्कि राज्य के लोगों के लिए फरेब पत्र जारी किया है. केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड की जनता साल 2014 से इनके झूठे वादों को सुन रही है जो सिर्फ एक पुलिंदे बनकर रह गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब भाजपा के पास नया कुछ बोलने के लिए नहीं रहा है तो घुसपैठ की बात करने लग गई है जबकि घुसपैठ को रोकने का काम केंद्र सरकार का है. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी का हितैषी बोलने वाले लोग टी-ट्राइब और सरना कोड पर मौन है.
यह भी पढ़ें- Wayanad में बहन प्रियंका के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, संविधान को लेकर कही बड़ी बात