Jharkhand News : कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के बयान से राजनीति गरमा गई है. उन्होंने साइबर अपराधियों के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है.
Jharkhand News : कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री इरफान अंसारी ने बेतुके बयान ने झारखंड की सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. उन्होंने पपिया मोहलीडीह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराधियों के पक्ष में विवादित बयान दिया. अंसारी ने मंच से कहा कि अब पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है. इसके बाद राजनीतिक सियासत गरमा गई. इसके अलावा उन्होंने इरफान अंसारी ने अपने बयान में भाजपा और उसके आईटी सेल पर तीखा हमला बोला.
जामताड़ा के हुनर से डरना चाहिए
कांग्रेस नेता ने कहा कि जामताड़ा के आईटी विशेषज्ञों के बल पर BJP का आईटी सेल को पूरे देश से खत्म कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि संविधान सुरक्षित है और BJP को जनता की ताकत से हराया जाएगा. इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि BJP को जामताड़ा के हुनर से डरना चाहिए. जिस दिन हमने अपनी आईटी सेल चलाई तो BJP का नामोनिशान मिट जाएगा.
यह भी पढ़ें- 36 साल बाद जेल से छूटकर आया 104 वर्षीय व्यक्ति, कहा- मुझे याद भी नहीं कब जेल आया था; जानें पूरा मामला