Jharkhand Assembly Elections 2024:झारखंड के धनबाद जिले की झरिया विधानसभा सीट पर फिर से जेठानी-देवरानी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड के धनबाद जिले की झरिया विधानसभा सीट का चुनावी कुरुक्षेत्र सज कर तैयार हो गया है. इस सीट पर फिर से जेठानी-देवरानी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. कांग्रेस से मौजूदा विधायक पूर्णिमा सिंह और BJP से रागिनी सिंह चुनाव मैदान में हैं. एक ही परिवार की दो बहुओं के बीच चुनावी दंगल होने जा रहा है. हालांकि 2019 में भी यह लड़ाई देखने को मिली थी.
कांग्रेस जीत का ठोंक रही दावा
दोनों ही धनबाद के सबसे पावरफुल सियासी खानदान सूर्यदेव सिंह के परिवार से हैं. झरिया की मौजूदा विधायक पूर्णिमा सिंह को कांग्रेस ने एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. पूर्णिमा सिंह के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने
उनकी ही देवरानी रागिनी सिंह को टिकट दिया है. 2019 के चुनाव में पूर्णिमा सिंह ने अपनी जेठानी को 12,000 से अधिक मतों से हरा दिया था. कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी पूर्णिमा सिंह को ही जीत मिलेगी. वहीं, रागिनी सिंह ने पूर्णिमा सिंह पर निशाना साधते हुए पिछले 5 साल का हिसाब मांगा है. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव झरिया की जनता स्वयं लड़ रही है.
एक-दूसरे पर साधा निशाना
रागिनी सिंह का कहना है कि BJP ने पिछले 25 सालों में झरिया में विकास का काम किया है. कांग्रेस ने यहां अपने कार्यकाल में 1% भी काम नहीं किया है. पूर्णिमा सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग घर पर बैठ रहते थे आज वो भी जनता के बीच आ रहे हैं. उनके पति नीरज सिंह ने तो जनता के बीच रहकर उनका समर्थन अर्जित किया था.
राजनीतिक लाभ के लिए हुए अलग
दोनों उम्मीदवार दो दशकों से अधिक समय से झरिया के राजनीतिक प्रभाव वाले परिवार से आते हैं. रागिनी सिंह और पूर्णिमा सिंह का परिवार राजनीतिक लाभ के लिए अलग हो गया था. दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता तब और बढ़ गई थी, जब 2017 में रागिनी सिंह के पति संजीव सिंह पर पूर्णिमा सिंह के पति नीरज सिंह की हत्या का आरोप लगाया गया था. बता दें कि झरिया में 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. 81 सीटों वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.
यह भी पढ़ें : गृह मंत्री आज भारत-बांग्लादेश सीमा पर नये यात्री टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा कार्यक्रम