Jharkhand Girl Making Proud: झारखंड की रहने वाली अनंदिता किशोर सिर्फ पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं. महाराष्ट्र में चल रहे अंडर 19 इंटरनेशनल ट्रायंगुलर क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल कर दिया है.
Jharkhand Girl Making Proud: कोयलांचल की बेटी अनंदिता किशोर झारखंड के साथ पूरे देश का नाम रौशन कर रही है. अनंदिता ने महाराष्ट्र के पुणे में चल रहे अंडर 19 इंटरनेशनल ट्रायंगुलर क्रिकेट टूर्नामेंट में कमाल कर दिखाया है. आपको बता दें कि गोविंदपुर की रहने वाली अनंदिता किशोर इंटरनेशनल ट्रायंगुलर क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑलराउंडर के रूप में खेल रही हैं.
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के ये 5 गाने जिन्होंने जमाने को बनाया दीवाना
भारत की दो टीमों के बीच मुकाबला
इस ट्रायंगुलर सीरीज में इंडिया की दो टीमें खेल रही हैं, जिसमें टीम A और B शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम भी खेल रही है. बता दें कि अनंदिता किशोर इंडिया की टीम B की तरफ से खेल रही हैं. इस बीच टीम B और अफ्रीका की टीम के साथ हुए एक मैच में अनंदिता ने दो विकेट लिए. अनंदिता के माता-पिता को उनके क्रिकेट खेलने पर बेहद गर्व है.
माता-पिता की शान हैं अनंदिता
अनंदिता के खेल को लेकर उनके माता पिता ने मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान अनंदिता के बारे में बात करते हुए हुए पिता मनीष कुमार सिंह और माता अल्का सिंह भावुक हो गईं. आनंदिता के पिता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वह पढ़ाई में भी अच्छा रैंक लाती थी. पढ़ाई में वह हमेशा दूसरे स्थान पर रही है. वहीं, खेल में उसका ज्यादा रुझान रहा है. बचपन से ही कॉलोनी के अंदर होने वाले सभी खेल में वह भाग लेती थी. हमने यह कभी सोचा भी नहीं था कि वह क्रिकेट के क्षेत्र में इस मुकाम तक पहुंच जाएगी.
वहीं अनंदिता की मां का कहना है कि पांचवी कक्षा के बाद धीरे-धीरे उसका खेल में रुझान बढ़ता चला गया. बचपन में वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी क्योंकि खेलने के लिए उसे लड़कियां नहीं मिलती थीं. लड़के उसे खुशी से भैया कहकर बुलाते थे. लड़कों के साथ खेलने पर लोग उसे ताने भी मारते थे. उन तानों को उसने अपनी ताकत बनाया और इस मकाम तक पहुंच गई .
यह भी पढ़ें: UP News: मुरादाबाद की पॉश हाउसिंग सोसायटी में जमकर हुआ बवाल, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान