Rahul Gandhi News : सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को उन्हें प्रशिक्षण देना चाहिए, नहीं तो राहुल गांधी बिना निर्देशित वाली मिसाइल की तरह हैं.
08 November, 2024
Rahul Gandhi News : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह करता हूं कि वह राहुल गांधी को प्रशिक्षित करें. क्योंकि प्रशिक्षण के बिना वह ‘बिना दिशा वाली मिसाइल’ की तरह लगते हैं. झारखंड चुनाव के प्रभारी हिमंता सरमा ने कहा कि मणिपुर की तुलना में झारखंड में सबसे ज्यादा आदिवासी खतरे में हैं. क्योंकि राहुल गांधी आदिवासियों, दलितों और ओबीसी को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं.
झारखंड में घटी जनजातियों की जनसंख्या
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम सरमा ने दावा किया कि मणिपुर में आदिवासियों की आबादी बढ़ रही है, जबकि झारखंड में घुसपैठ की वजह से लगातार घट रही है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर से ज्यादा आदिवासियों की स्थिति झारखंड में खराब है. साथ ही राहुल गांधी ने कभी-भी भोगनाडीए और गैबथान जैसे घुसपैठ इलाकों का दौरा नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को देश में कोई गंभीरता से नहीं लेता है, इसलिए वह अपनी बातों से समाज को बांटने की बात करते रहते हैं.
कांग्रेस ने हिंदू समाज को बांटने का षड्यंत्र रचा
इसके अलावा उन्होंने दूसरी कई जनसभा में भी लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता पर आरोप लगाए हैं, सीएम सरमा ने कहा कि इस देश में राहुल गांधी से ज्यादा नफरत फैलना वाला कोई नहीं है, हिंदू समाज को बांटने का षड्यंत्र जिस तरह से राहुल गांधी ने रचा उस तरह से तो ब्रिटिशों ने भी भारत को बांटने के लिए नहीं रचा था. राहुल गांधी हमारे समाज के सबसे बड़े शत्रु हैं क्योंकि उन्होंने हिंदू समाज को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. झारखंड और आदिवासी समुदाय के लिए कभी भी काम नहीं करते हैं. इसलिए हम लोग बार कह रहे हैं कि एक रहो, सेफ रहो.
यह भी पढ़ें- धारा 370 पर अमित शाह ने कांग्रेस को ललकारा! कहा- राहुल गांधी के वशंज भी बहाल नहीं कर पाएंगे