J&K Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को कुल 69.65 प्रतिशत मतदान हुआ. तीनों चरणों में कुल मिलाकर इस बार मतदान 63.45% रहा.
2 October, 2024
J&K Election 2024: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को कुल 68.72 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर में कुल मिलाकर तीनों चरणों के समापन के बाद मतदान 63.45% रहा, जो केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार अंतिम चरण में 39.18 लाख से अधिक पात्र मतदाता थे. 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 61.38% मतदान हुआ था. वहीं, 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31% मतदान हुआ था.
लोकसभा चुनाव का टूटा रिकॉर्ड
विधानसभा चुनावों में कुल मतदान प्रतिशत हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में दर्ज 57.89 प्रतिशत से कहीं बेहतर है. हालांकि, साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 65.84% मतदान हुआ था. इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले बार के विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत से कम है. श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां और बारामुल्ला जिलों ने इस विधानसभा चुनाव में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाया, जो पिछले तीन दशकों में सबसे अच्छा है. श्रीनगर में इस बार 30.08% मतदान हुआ, जबकि लोकसभा चुनाव में 24.83% मतदान हुआ था. इसी तरह पुलवामा में भी इस बार 46.99% मतदान हुआ, जबकि लोकसभा चुनाव में 41.59 प्रतिशत मतदान हुआ था.
8 अक्टूबर को होगी मतगणना
जम्मू कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ. इससे पहले साल 2014 में विधानसभा का चुनाव हुआ था. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A के खत्म होने के बाद यह पहला चुनाव था. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. इस बार के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ‘स्वच्छ भारत दिवस’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, स्वच्छता परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला