Home RegionalJammu Kashmir वैष्णो देवी में थम नहीं रहा रोपवे को लेकर प्रदर्शन, शुरू हुआ पुलिस का एक्शन; हिरासत में दो लोग

वैष्णो देवी में थम नहीं रहा रोपवे को लेकर प्रदर्शन, शुरू हुआ पुलिस का एक्शन; हिरासत में दो लोग

by Divyansh Sharma
0 comment
Vaishno Devi Ropeway Project Jammu Kashmir Police custody

Vaishno Devi Ropeway Project: रोपवे परियोजना का विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और दुकानदारों के प्रतिनिधियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Vaishno Devi Ropeway Project: जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी में बुधवार को फिर से विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. यह विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित रोपवे परियोजना को लेकर है. रियासी जिले में प्रस्तावित रोपवे परियोजना का विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और दुकानदारों के दो प्रतिनिधियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

दरअसल, कटरा स्थित वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर एक रोपवे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इसकी प्रोजेक्ट की कुल लागत 250 करोड़ रुपये है.

वहीं, कुछ वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को खच्चर और पालकी के जरिए मंदिर दर्शन कराने ले जाते हैं. यही उनकी कमाई का जरिया भी है. ऐसे में वह लोग इस परियोजना का भारी विरोध कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और दुकानदारों के दो प्रतिनिधियों भूपिंदर सिंह और सोहन चंद को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

पुलिस के मुताबिक अब तक इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं. बता दें कि मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. इस दौरान जमकर पत्थर भी चले.

यह भी पढ़ें: संभल के पत्थरबाजों-उपद्रवियों पर योगी सख्त, चौराहों पर लगेंगे पोस्टर; नुकसान की भी होगी वसूली

पुलिस पर बरसाए जमकर लात-घूंसे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान हिंसक झड़प देखने को मिली. उधमपुर के DIG रईस भट ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद FIR दर्ज की गई थी. FIR के मुताबिक कटरा के ताराकोट में श्राइन बोर्ड की ओर से रोपवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस की एक टीम कटरा के फाउंटेन चौक पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी कर रही थी.

इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर लात-घूंसे बरसाए. कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की वर्दी तक फाड़ दी.

इस मामले पर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लोगों की चिंताओं को दूर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Adani Group: अदाणी मुद्दे पर सदन में जोरदार हंगामा, राहुल गांधी ने कर दी गिरफ्तारी की मांग

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00