Jammu-Kashmir News: रविवार की सुबह उधमपुर जिले में दो पुलिसकर्मी मृत पाए गए. दोनों ही पुलिसकर्मी के शरीर पर गोली के निशान मौजूद थे.
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बड़ी हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है. रविवार की सुबह उधमपुर जिले में दो पुलिसकर्मी मृत पाए गए.
दोनों ही पुलिसकर्मी के शरीर पर गोली के निशान मौजूद थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. संदेह है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जम्मू-कश्मीर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह पूरा मामला उधमपुर जिले का है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे जिला मुख्यालय में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव बरामद किए गए. दोनों को इस हालत में देखकर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. अधिकारियों को घटना के पीछे आपसी झगड़े का संदेह है. एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई है.
यह भी पढ़ें: सीरिया की राजधानी पहुंचे विद्रोही, तेज होते हमलों के बीच देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति; जानें ताजा अपडेट
ग्रेड कांस्टेबल से हो रही पूछताछ
अधिकारियों ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी उत्तरी कश्मीर के सोपोर से जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले के तलवारा स्थित STC यानी सहायक प्रशिक्षण केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान रविवार की सुबह रहमबल पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि सोपोर से STC तलवारा की ओर पुलिस वाहन से जा रहे दो पुलिसकर्मी गोलीबारी के कारण गोली लगने से घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि इसमें आपसी हत्या और आत्महत्या का मामला हो सकता है. दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान ड्राइवर कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस वाहन में उनके साथ सवार चयन ग्रेड कांस्टेबल को कोई चोट नहीं आई और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: ‘फूड डिलीवरी कंपनियों में…’, बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर गिरिराज सिंह का बहुत बड़ा दावा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram