Jammu-Kashmir Terrorist Attack: अपहरण से पहले दो ग्राम रक्षा गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार जंगल में अपने मवेशियों को चराने गए थे.
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच एक बार फिर से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, घाटी में दहशतगर्द कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.
इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि दो ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) गुरुवार को लापता हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने ही दोनों ग्राम रक्षा गार्डों का अपहर कर हत्या कर दी है.
जैश के आतंकियों ने दिया अपहरण को अंजाम
यह पूरा मामला किश्तवाड़ जिले का है. सुरक्षाबलों के जवान और जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के जंगलों में बड़े पैमाने पर आधुनिक हथियारों से लैस होकर संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं, लेकिन दोनों लापता गार्डों के बारे में अभी तक कुछ सुराग भी नहीं मिला है.
सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि ओहली-कुंतवाड़ा निवासी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार गुरुवार (7 नवंबर) की सुबह अधवारी क्षेत्र के मुंजला धार जंगल में अपने मवेशियों को चराने गए थे. शाम होने के बाद भी वह घर नहीं लौटे.
बाद में जानकारी सानमे आई कि आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया है और उनकी हत्या कर दी है. हालांकि, अभी इस हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने कमान संभाली और पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें: BJP के विरोध के बाद भी अजीत पवार ने उठाया बड़ा कदम, नवाब मलिक को लेकर बढ़ी सियासी हलचल
पानीपोरा सोपोर इलाके में आतंकियों से मुठभेड़
कुलदीप कुमार के भाई पृथ्वी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि हमें सूचना मिली है कि मेरे भाई को अहमद के साथ आतंकियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल शव बरामद नहीं हुआ है.
इस खबरों के बीच पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन JEM यानी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों गार्डों को मार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई शवों की तस्वीरें को भी शेयर किया है.
इसके अलावा बारामुला के पानीपोरा सोपोर इलाके में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच बड़े पैमाने पर फायरिंग हो रही है. दरअसल, सुरक्षाबलों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद मुठभेड़ हुई है. आगे की जानकारी जल्द ही शेयर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में समोसे आए थे सुक्खू के लिए, खा लिए सीएम के स्टाफ ने; अब होगी मामले की CID जांच
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram