Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले के बाद से वहां के प्रवासी मजदूरों में डर का माहौल है. आतंकी हमले के बाद से मजदूर जल्द से जल्द अपने घर जाना चाहते हैं.
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले के बाद से राजनीति शुरु हो गई है. इस कड़ी में हमले के बाद से वहां के प्रवासी मजदूरों में डर की भावना हैं. वे अपने आपको असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल रविवार को जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग निर्माण के दौरान आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें एक डॉक्टर समेत छह मजदूरों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही वहां पर दहशत का माहौल बना हुआ है .
सूत्रों की माने तो कम से कम दो आतंकवादियों ने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों शामिल थे. इस हमले के दौरान दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य और डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया और अभी पांच लोगों का इलाज चल रहा है.
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का आरोप
इस मामले को लेकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रशासन पर आरोप लगाए है कि वह जबरदस्ती इन मजदूरों को कश्मीर छोड़ने के लिए दबाव बना रही है.
पुलिस ने खारिज किए आरोप
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महबूबा मुफ्ती के लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए लोगों से सोशल मीडिया पर आने वाली झूठी सूचनाओं पर ध्यान न देने की अपील की है. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी वीके बिर्दी ने बिना किसी की नाम लिए ही सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसी खबरें झूठी हैं जिनमें दावा किया जा रहा है.
मुश्किल में फंसे लोग
वहीं इस कड़ी में न्यूज ऐजेंसी पीटीआई से बात करते एक सुरक्षा गार्ड ने अपनी कहा कि मैं यहां काम करता था लेकिन अब घर वापस जा रहा हूं. यहां जो हुआ उसे देखकर मैं डर गया हूं. मैंने इस तरह का हमला पहले कभी नहीं देखा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमले के बाद कम से कम 10 लोगों ने अपनी नौकरियां छोड़ दी हैं.
यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: ओडिशा में तूफान ‘दाना’ से दहशत!, 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द; जानें कैसी है तैयारी