Jammu-Kashmir Attack: जम्मू के अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए हमले के बाद उन्होंने जवाबी कारवाई की.
Jammu-Kashmir Attack : जम्मू के अखनूर सेक्टर में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया, जिससे कुल मारे गए आतंकियों की संख्या तीन हो गई है. सोमवार को हुए सुरक्षाबलों के काफिलें पर हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन की शुरुआत की, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. ऑपरेशन के दौरान आतंकी के पास से गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.
इससे पहले सोमवार सुबह अखनूर में एलओसी के पास चल रहे काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर आतंकी ने गोलीबारी की थी. यह हमला जोगवान इलाके में की गई थी. सामने आई तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी पर गोलियों के निशान हैं.
तीन आतंकियों की मिली थी जानकारी
इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इलाके में 3 आतंकियों के होने की खबर मिली थी, जिसके बाद से उन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में असन मंदिर के पास ग्रामीणों ने हथियारों से लैस आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दी थी.
ऑपरेशन में हुई आर्मी डॉग की मौत
इस ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से चार साल के आर्मी डॉग फैंटम की मौत हो गई. मुठभेड़ के दौरान सेना के एक डॉग की गोली लगने से मौत हो गई, जिसको फैंटम के नाम से जाना जाता है. इसके बारे में बात करते हुए व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि हम अपने सच्चे नायक और भारतीय सेना के एक वीर कुत्ते फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं.
इसी के साथ सोमवार की रात को अंधेरा होने के बाद अभियान रोक दिया गया था और सेना ने इलाके में रोशनी कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मंगलवार को अभियान शुरू होने के साथ ही दूसरे आतंकी को ढेर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: केरल मंदिर उत्सव में बड़ा हादसा, पटाखों में आग लगने से 150 से अधिक घायल; कई लोगों की हालत गंभीर