Jammu-Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अगर आतंकियों पर रोक लगाए तो हम उससे बातचीत करने के लिए तैयार, इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
09 September, 2024
Jammu-Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग की तरफ से इलेक्शन की तारीखों का एलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. विभिन्न दलों के नेता चुनाव प्रचार में जनता को अपने पाले में करने के लिए आरोप-प्रत्यारोप के साथ केंद्रशासित प्रदेश को विकास की धारा से जोड़ने के लिए तमाम तरह के वादे कर रहे हैं. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बंद कर दे तो भारत उसके साथ बातचीत करने के लिए तैयार है.
कश्मीर के लोगों से जुमलेबाजी कर रही है BJP
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट के समर्थन में चुनावी रैली करने पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 को निरस्त करना जम्मू-कश्मीर की परेशानी को कम करना था और उसको देश के अन्य राज्यों की तरह विकासपथ पर ले जाना है. उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा कि दुनिया में कौन-सा ऐसा देश है जो पड़ोसियों से अपने संबंध सुधारना नहीं चाहेगा? इस भाषण के बाद कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने पलटवार किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि चुनाव के BJP सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और यह कश्मीर के लोगों को पता है. राजपूत ने कहा कि क्या अब आतंकियों से बातचीत करने के लिए तैयार हैं?
आतंकी घटनाओं में मुस्लिम आबादी प्रभावित हुई
रक्षा मंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि जब जम्मू-कश्मीर में तेजी से आतंकवाद बढ़ा तो उसकी चपेट में 85 प्रतिशत मुस्लिम आबादी आ गई थी. उन्होंने कहा कि एक समय कश्मीर में आतंकी हमला आम बात हो गई, क्या इसमें हिंदू मारे जा रहे थे? आतंकी घटनाओं में सिर्फ मुस्लिम समाज के लोग मारे जा रहे थे. बता दें कि BJP के सलीम भट का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री विकार रसूल से है, कांग्रेस उम्मीदवार अगर इस बार विधानसभा चुनाव जीतते हैं तो उनकी हैट्रिक पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- RG कर मेडिकल कॉलेज केस में SC ने CBI से 16 सितंबर तक मांगी नई रिपोर्ट, 17 सितंबर को होगी सुनवाई