Jammu-Kashmir Election 2024: इससे पहले पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों के नामों का एलान किया था. इस लिस्ट में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम भी शामिल है.
Jammu-Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बहुत बड़ा एलान किया है. समाजवादी पार्टी ओर से रविवार को जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में 20 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.
इससे पहले पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों के नामों का एलान किया था. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम भी शामिल है.
समाजवादी पार्टी ने रविवार को जारी की लिस्ट
समाजवादी पार्टी ओर से रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में मकबूल शाह और मंजूर अहमद का भी नाम शामिल है. समाजवादी पार्टी ने बुडगाम से जी मकबूल शाह, हजरतबल से शाहिद हुसैन, हब्बाकादल से मोहम्मद फारूख खान, बीरवाह से नासिर अहमद डार और ईदगाह से मेहराजउद्दीन अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
वहीं, बांडीपोरा से गुलाम मुस्तफा और बारामुला से मंजूर अहमद को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही वागुरा क्रेरी से अबुल गनी दार, करनाह से सजावल शाह, पट्टन से वसीम गुलजार, कुपवाड़ा से सबीहा बेगम, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला, राफियाबाद से ताहिर सलमानी, त्रेहगाम से सज्जाद खान, लोलाब से शादाब शाहीन को अपना उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें: ‘जुबान संभाल के Sudhanshu Trivedi, जानते हैं इलाज करना’, जानें क्यों BJP पर भड़के AAP नेता
अखिलेश यादव ने पहले समर्थन किया था एलान
इसके अलावा बिश्नाह (SC) से तार सीम खुल्लर, विजयपुर से इंद्रजीत, उधमपुर पश्चिम से साहिल मन्हास, चेनानी से गीता मन्हास, नगरोटा से सतपाल को टिकट दिया गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और आर्टिकल 35A हटने और केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस चुनाव में गठबंधन किया है. वहीं, अखिलेश यादव ने पहले समर्थन करने का ऐलान किया था, लेकिन अब उन्होंने 20 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. इससे पहले पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों के नामों का एलान किया था. इसमें पार्टी के 20 स्टार प्रचारकों के नामों का एलान किया गया था.
यह भी पढ़ें: 17 सितंबर को PM Modi मनाएंगे 74वां बर्थडे, जानें इसी दिन इस्तीफा क्यों देंगे Arvind Kejriwal