Jammu-Kashmir CM Oath Ceremony: उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के साथ एक उपमुख्यमंत्री और 4 मंत्रियों ने शपथ ली. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शपथ दिलाई.
Jammu-Kashmir CM Oath Ceremony: जम्मू-कश्मीर में बुधवार (16 अक्टूबर) को नई सरकार की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के साथ एक उपमुख्यमंत्री और 4 मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ली. उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता की भी खास झलक देखने को मिली.
Jammu-Kashmir CM Oath Ceremony: सुरेंदर चौधरी बने डिप्टी सीएम
राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सबसे पहले केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को शपथ दिलाई. उनके बाद सुरेंदर चौधरी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद डार और सतीश शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली.
बता दें कि शपथ लेने के बाद बुधवार को ही दोपहर 3 बजे एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी की मीटिंग होगी. इसमें उमर अब्दुल्ला शामिल होंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार को सिर्फ बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है.
कांग्रेस पार्टी के किसी विधायक ने शपथ नहीं ली. हालांकि, कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में I.N.D.I.A. ब्लॉक के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi: वायनाड से चुनावी डेब्यू के लिए तैयार प्रियंका गांधी, जानें कैसा रहा है सियासी सफर
किस-किस ने लिया शपथ
•सुरिंदर सिंह चौधरी (Surinder Singh Chaudhary)- उप मुख्यमंत्री
सुरिंदर सिंह चौधरी नौशेरा से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान BJP के प्रदेश अध्यक्ष रहे रवींद्र रैना को हराया था.
•सकीना इट्टू (Sakina Itoo)- मंत्री•सकीना इट्टू (Sakina Itoo)- मंत्री
सकीना इट्टू डीएस पोरा से विधायक चुनी गई हैं. साल 1996 के चुनाव में सबसे कम उम्र (26 साल) की विधायक चुनी गई थी. 2008 में भी वह मंत्रिमंडल में रह चुकी हैं.
•जावेद राणा (Javed Rana)- मंत्री
जावेद राणा मेंढर से विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वह साल 2002 और 2014 में इसी सीट से विधायक चुने जा चुके हैं.
•जावेद डार (Javed Dar)- मंत्री
जावेद अहमद डार राफियाबाद से विधायक चुने गए हैं. जावेद अहमद डार पहली बार चुनाव में जीते हैं.
•सतीश शर्मा (Satish Sharma)- मंत्री
सतीश शर्मा छंब से निर्दलीय विधायक चुने गए हैं. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिया है.
यह भी पढ़ें: Election Commission PC LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव का हुआ एलान, जानें पूरा शेड्यूल