Jammu-Kashmir News : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सेना ने घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम कर दिया. देर रात अखनूर के बट्टल सेक्टर में 4 घुसपैठियों की संदिग्ध हरकतों की वजह सेना ने गोलीबारी की.
05 August, 2024
Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टरों में सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सोमवार की सुबह घुसपैठियों के दो जत्थों पर गोलीबारी की. सेना ने संदिग्ध घुसपैठियों का प्लान पूरी तरह से नाकाम कर दिया. गोलीबारी करने के बाद सेना ने इलाके में सर्च इंजन चलाया. मामले में अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सेना पर घुसपैठियों की तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई.
सेना का तलाशी अभियान
अधिकारी ने बताया कि सेना के सक्रिय जवानों ने देर रात करीब 1:30 बजे जम्मू के अखनूर के बट्टल सेक्टर में तीन से चार घुसपैठियों की संदिग्ध हरकतों के बाद गोलीबारी की. इसके बाद सेना ने पूरे इलाकों में घेराबंदी की. इसके अलावा सेना ने ड्रोन से इलाके पर निगरानी रखने का काम किया. वहीं, दूसरी तरफ राजौरी में भी सेना के जवानों ने रात करीब 12:30 बजे सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि को देखते कई राउंड की फायरिंग की गई. अब वहां सीमा से लगे इलाकों में तलाशी अभियान जारी है.
4 दिन पहले भी सेना ने की कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में 1 अगस्त को भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को गोलीबारी के दौरान मार गिराया था. BSF की चेतावनी के बाद भी घुसपैठिया रुका नहीं. ऐसे में फायरिंग के दौरान वह मारा गया. अधिकारी ने बताया कि वह भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन को पार करने की कोशिश कर रहा था, जो बॉर्डर प्रोटोकॉल के अल्लंघन के रूप में माना जाता है. कार्रवाई के बाद सेना ने इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री के ‘भांजे’ की पानी में डूबने से मौत, गोताखोरों ने शव पानी से निकाला; आगे की जांच जारी