Jammu & Kashmir News : आतंकी जांच से पता चला है कि बीते एक साल में नियंत्रण रेखा पर खुफिया जानकारी में कमी आई है. हालांकि पुष्टि के अभाव में सेना इससे इन्कार करती रही है.
27 October, 2024
Jammu & Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के गादरबल जिले के गगनगीर में आतंकियों की जांच से पता चला है कि पिछले एक साल से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर खुफिया जानकारी में कमी देखी गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस कारण घुसपैठ का पता नहीं चल पाया है. गांदरबल आतंकी हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और बिहार के दो मजदूरों समेत 7 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले से कश्मीर में स्थानीय युवाओं के आतंकियों समूह से काफी चिंता जताई थी.
स्थानीय आतंकियों से बढ़ीं चिंता
इसके अलावा जेड-मोड़ सुरंग निर्माण स्थल पर हुए हमले में दो आतंकी शामिल थे जिसमें से एक की पहचान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम एक स्थानीय युवक के रूप में हुई, जो साल 2023 में एक आतंकी ग्रुप से जुड़ा था. जबकि दूसरे के बारे में बताया गया कि वह पाकिस्तान से आया था. वहीं, सुरक्षा अधिकारियों ने तेजी से स्थानीय युवा आतंक की तरफ बढ़ने को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्हें पहचानने के लिए कई तरह के उपायों को तलाशा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की XV कोर के नेतृत्व में युवाओं को कट्टरपंथी की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए HUMIN को बढ़ाने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
जेड-मोड सुरंग में 10 मिनट तक की गई गोलीबारी
बताते चलें कि 20 अक्टूबर को आतंकी निर्माण स्थल पर घुसे और उसके बाद 10 मिनट तक लगातार गोलीबारी शुरू कर दी और फिर जंगल की तरफ भाग गए. उन आतंकियों में से एक के पास एके राइफल थी और दूसरे के पास अमेरिकी एम-4 राइफल थी. अधिकारियों ने संकेत दिया कि स्थानीय आतंकियों के साथ दूसरे हमलावर भी शामिल हो सकते हैं. वहीं, तुलैल सेक्टर में इस साल के मार्च महीने में एक आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर गया था. बीते साल से लगातार तुलैल, गुरेज, माछिल और गुलमर्ग समेत विभिन्न क्षेत्रों में घुसपैठ करने की खुफिया रिपोर्टें लगातार मिल रही हैं, लेकिन सेना पुष्टि के अभाव में इससे इन्कार करती रही है.
यह भी पढ़ें- सीमा पार से घुसपैठ को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में तभी होगी शांति