J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में जबरवान वन क्षेत्र में रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई.
J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में जबरवान वन क्षेत्र में रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और फिर आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. ऐसे में इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है.
तलाशी अभियान शुरू किया
अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ दाचीगाम और निशात क्षेत्र के वन क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई. अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
सेना प्रमुख जनरल ने किया था दौरा
बता दें कि, 8 नवंबर को बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. इसके बाद 9 नवंबर को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले का दौरा किया था. उन्होंने इलाके की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी. वहीं, 7 नवंबर को भी किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें : मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश का 80 साल की उम्र में निधन, 400 से अधिक फिल्मों में किया काम