Haryana Aseembly Election 2024: बेरी एक अनारक्षित विधानसभा सीट है. इस विधानसभा सीट पर साल 2000 से कांग्रेस पार्टी का कब्जा है.
07 September, 2024
Haryana Aseembly Election 2024: बेरी विधानसभा सीट हरियाणा (Haryana) की एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. हरियाणा के झज्जर जिले का बेरी एक कस्बा है. बेरी एक अनारक्षित विधानसभा सीट है. इस विधानसभा सीट पर साल 2000 से कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. इस सीट से कांग्रेस के डॉ रघुवीर सिंह कादियान (Dr Raghuveer Singh Kadian) विधायक हैं. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से BJP ने संजय कबलाना (Sanjay Kablana) को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर से डॉ रघुवीर सिंह कादियान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बेरी विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
बेरी विधानसभा सीट के चुनावी इतिहास की बात करें तो इस सीट पर हमेशा से कांग्रेस और BJP के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस ने रघुवीर सिंह कादियान को टिकट दिया था. वहीं, BJP ने विक्रम कदयां को अपना उम्मीदवार बनाया था. JJP ने उपेन्द्र कादियान को टिकट दिया था. इस चुनाव में रघुवीर सिंह कादियान को जीत मिली थी. उन्हें कुल 46,022 वोट मिले थे जबकि विक्रम कदयां को 33,070 वोट मिले थे. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी का ही कब्जा रहा था. कांग्रेस के डॉ रघुवीर सिंह कादियान ने निर्दलीय उम्मीदवार चतर सिंह को मात दी थी.
5 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
हरियाणा में अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 8 अक्टूबर को मतों की गिनती की जाएगी. बता दें कि हरियाणा में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से BJP ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि JJP को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर भी होगा चुनाव, परिसीमन के बाद रियासी से काटकर बनाई असेंबली