Haryana News: हरियाणा का नूंह जिला अपने धारदार चाकुओं के लिए पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मशहूर है, जिनका उपयोग घरेलू कामों के लिए किया जाता है.
Haryana News: हरियाणा का नूंह जिला भले ही देश के सबसे गरीब इलाकों में शुमार है लेकिन यहां कई खास चीजें भी हैं जो दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. यहां के तेज धार और मजबूत कैंची, चाकुओं का इस्तेमाल सब्जियों और कपड़े काटने जैसे घरेलू कामों के लिए किया जाता है. नूंह जिले में इन्हें बनाने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है. इतना ही नहीं यहां बने चाकुओं को खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
नंहू के कई परिवार, पीढ़ियों से कैंची-चाकू बनाने का काम करते आ रहे हैं. समय के साथ-साथ वहां के लोग अपने काम में जरूरी बदलाव भी कर रहे हैं. नूंह में करीब 250 साल से चाकू बन रहे हैं. वहां, आज भी 150-200 साल पुरानी दुकानें हैं. नूंह में चाकू के हैंडल शीशम और चंदन जैसी बेशकीमती लकड़ियों से तैयार किये जाते हैं, जो उन्हें और भी खूबसूरत बना देते हैं. नूंह में बनने वाले चाकू भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में सप्लाई होते हैं.
रसोई के चाकुओं के साथ-साथ यहां एक इंच के छोटे चाकू भी तैयार किए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये नवजात बच्चों को बुरी नजर से बचाने में मदद करते हैं. बढ़ती लागत के बावजूद नूंह में चाकू अब भी बाजार के मुकाबले 50 रुपये कम कीमत में मिलते हैं. इसके साथ ही रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ये काफी किफायती भी साबित होते हैं.
यह भी पढ़ें: ISRO ने एक दिन के लिए टाली प्रोबा-3 की लॉन्चिंग, आज होना था लॉन्च; जानें क्यों खास है यह मिशन