Home RegionalHaryana गुरुग्राम में नाइट क्लब के बाहर हुए विस्फोट से हड़कंप, बम फेंकने की भी तैयारी में था शख्स

गुरुग्राम में नाइट क्लब के बाहर हुए विस्फोट से हड़कंप, बम फेंकने की भी तैयारी में था शख्स

by JP Yadav
0 comment
Low intensity blast reported outside Gurugram pub

Blast Outside Gurugram Night Club: हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार तड़के सेक्टर 29 में एक नाइट क्लब के बाहर हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया. एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Blast Outside Gurugram Night Club: देश की राजधानी दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के अगले दिन मंगलवार को गुरुग्राम में पब के बाहर विस्फोट की खबर सामने आई है. मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. घटना मंगलवार सुबह करीब सवा पांच बजे हुई जब आरोपित सचिन ने नशे की हालत में ह्यूमन नाइट क्लब में दो ‘सुतली बम’ फेंके. गुरुवार पुलिस ने बताया कि बम फेंकने वाले एक संदिग्ध को मौके पर पकड़ लिया गया है.

विस्फोट में स्कूटर जला

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार तड़के सेक्टर 29 में एक नाइट क्लब के बाहर कम तीव्रता का विस्फोट हुआ. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. विस्फोट में एक स्कूटर जल गया और बार के साइनबोर्ड को नुकसान हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित की और भी बम फेंकने की योजना थी, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

देशी हथियार बरामद

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश के बाद, बम निरोधक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. अधिकारी ने बताया कि टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपित के पास से दो जिंदा ‘सुतली बम’ और एक देशी हथियार बरामद किया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम भी मौके पर पहुंची। साथ ही, गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट और स्वाट टीमें भी मामले की जांच कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि आरोपित से फिलहाल पुलिस की अपराध शाखा और एसटीएफ पूछताछ कर रही. यहां पर बता दें कि एक दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बावजूद इसके मंगलवार सुबह दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में नाइट क्लब के बाहर विस्फोट हो गया.

यह भी पढ़ें: हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, मैजिक-डंपर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00