Haryana Election Voting: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी हैं.
5 October, 2024
Haryana Election Voting: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग अपने सारे काम छोड़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल रहे हैं. पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी हैं. इसी बीच कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अनोखा नाजारा देखने को मिला. जहां एक दूल्हा शादी के जोड़े में वोट डालने के लिए पहुंचा. दूल्हे ने शादी के बंधन में बंधने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वोट डालने के बाद शादी करने जा रहा हूं: सुनील
लाडवा विधानसभा सीट पर मतदान करने के बाद दूल्हा बने सुनील कुमार ने कहा कि मैं सभी को यह संदेश देना चाहता हूं कि वोट डालना बहुत महत्वपूर्ण है. किसी को भी अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए. सुनील ने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए कहा कि मैं वोट डालने के बाद शादी करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें शादी के लिए देर हो गई, लेकिन मतदान करना ज्यादा महत्वपूर्ण था. वहीं, सुनील की मां ने हरियाणा के लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
8 अक्टूबर को होगी मतों की गिनती
हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. 8 अक्टूबर को मतों की गिनती की होगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Elections : धर्मेंद्र प्रधान से लेकर दीपेंद्र हुड्डा तक, जानें वोटिंग के बाद किसने-क्या कहा ?