Haryana VIP Seats Results Live Updates: एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती हुई दिख रही थी. वहीं, 10 दस साल बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी करती दिख रही थी.
Haryana VIP Seats Results Live Updates: विधानसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 90 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. सुबह सबसे पहले रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने 50 सीटों पर बढ़त बनाकर सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती हुई दिख रही थी.
हरियाणा की VIP सीटों पर क्या है हाल?
बता दें कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, विनेश फोगाट, रंजीत सिंह चौटाला, सावित्री जिंदल और गोपाल कांडा समेत कई बड़े चेहरे मैदान में हैं.
ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि हरियाणा की इन VIP सीटों पर क्या हाल है और किस पार्टी के प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है या कौन सा बड़ा चेहरा पीछे चल रहा है.
VIP सीटों का फाइनल अपडेट
•रेवाड़ी सीट पर विजयी हुए BJP प्रत्याशी लक्षण सिंह यादव, कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव की हुई हार
•अटेली सीट पर BJP की प्रत्याशी आरती सिंह राव की जीत, BSP प्रत्याशी अतर लाल की हुई हार
•आदमपुर में जीते कांग्रेस प्रत्याशी चंदेर प्रकाश, BJP के भव्य बिश्नोई हारे चुनाव
•उचाना कलां सीट पर देवेन्द्र चतर भुज अत्रि बने विजेता, कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह की सिर्फ 32 वोट से हार
•लाडवा विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जीत, 16 हजार वोटों से कांग्रेस के मेवा सिंह को हराया
•तोशाम सीट पर श्रुति चौधरी ने दर्ज की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को 14,257 वोटों से हराया.
•अंबाला कैंट सीट पर 7,277 वोटों से जीते पूर्व गृह मंत्री अनिल विज
•गढ़ी सांपला किलोई सीट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बंपर जीत, 71,465 वोटों से दर्ज की जीत.
•करनाल सीट पर हरविंदर कल्याण की हुई जीत, कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र सिंह राठौड़ को 4,531 वोटों से हराया.
•हिसार में निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने 18,941 वोटों के भारी अंतर से जीता चुनाव.
•सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया की जीत, गोपाल कांडा की करारी हार, 7,234 रहा वोटों का अंतर
•जुलाना सीट पर विनेश फोगाट की जीत, BJP प्रत्याशी योगेश बैरागी को 6 हजार वोटों से हराया.
VIP सीटों का Live अपडेट
•विनेश फोगाट जुलाना सीट पर बढ़त बनाई हुई हैं. वह 5,909 वोटों से आगे चल रही हैं. BJP प्रत्याशी योगेश बैरागी दूसरे नंबर पर हैं.
•तोशाम सीट पर श्रुति चौधरी ने बनाई बढ़त, 9472 वोटों से चल रही हैं आगे.
•अटेली सीट BSP के अतर लाल 2,823 वोटों से निकले आगे. BJP प्रत्याशी आरती सिंह राव दूसरे नंबर पर
•नूंह सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद की जीत. INLD के ताहिर हुसैन को 46,963 वोटों से हराया.
•आदमपुर सीट पर BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को 3,770 को बढ़त.
•अंबाला कैंट विधानसभा सीट पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बनाई बढ़त. कांग्रेस प्रत्याशी चित्रा सरवारा 1 हजार वोटों से पिछड़ी.
•सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया की बढ़त. गोपाल कांडा पिछड़े.
•हिसार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने 5,675 वोटों से बढ़त बना ली है.
•उचाना कलां सीट पर BJP प्रत्याशी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह पहले नंबर पर. JJP नेता दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर पहुंचे.
•अंबाला कैंट सीट पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी चित्रा सरवारा 545 वोटों से आगे चल रही हैं.
•फरीदाबाद सीट पर BJP प्रत्याशी विपुल गोयल ने बढ़त बना रखी है. वह 16,387 वोटों से आगे चल रहे हैं.
•करनाल- करनाल में BJP के जगमोहन आनंद 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता विर्क दूसरे नंबर पर हैं.
•जुलाना में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने फिर से लीड बना ली है. BJP प्रत्याशी योगेश बैरागी से 2147 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
•गढ़ी सांपला किलोई सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भारी बढ़त बनाई है. वह 41 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
•लाडवा सीट पर नायब सिंह सैनी 9671वोटों से आगे चल रहे हैं.कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह दूसरे नंबर पर हैं.