Bhupendra Singh Hooda: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव अब खत्म हो गया है. 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी. इसी बीच कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
6 October, 2024
Bhupendra Singh Hooda: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो गया है. अब सभी राजनीतिक दलों को इसके नतीजे आने का इंतजार है. एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी करती हुई दिखाई दे रही है. तो वहीं, BJP के हाथ से हरियाणा की सत्ता जाती दिख रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) ने रविवार को कहा हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले हरियाणा के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब पत्रकारों ने पूछा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? कुमारी सैलजा (Selja Kumari) और रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) सभी CM की दौड़ में हैं. पत्रकारों के इस सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कहा कि आप भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पार्टी में कई CM उम्मीदवार होना स्वाभाविक है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान करेगा.
एग्जिट पोल में बन रही कांग्रेस की सरकार
हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कई न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आए हैं, लगभग सभी एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है. हालांकि, विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. तभी स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार हरियाणा में किसकी सरकार बन रही है. बता दें कि इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की बिगड़ी तबीयत, टाटा मेमोरियल अस्पताल में कराया गया भर्ती