Haryana Assembly Election 2024: दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इस लिस्ट में 2 मंत्री समेत 7 विधायकों के टिकट काटे गए हैं.
Haryana Assembly Election 2024: 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सभी दलों की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इस लिस्ट में 2 मंत्री समेत 7 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. वहीं, एक सीट से उम्मीदवार बदला भी गया है.
प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली का भी टिकट BJP ने काटा
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक दो लिस्ट जारी किए हैं. पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था. दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीवरों के नामों का एलान किया गया है. BJP की ओर से अभी तक 90 में से 87 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया जा चुका है. अब सिर्फ सिरसा, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद-NIT से उम्मीदवार की घोषणा बची है. दूसरी लिस्ट में BJP ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और 2 मंत्रियों सीमा त्रिखा और बनवारी लाल समेत 7 विधायकों का नाम भी शामिल है. इसमें एक सीट से उम्मीदवार बदला भी गया है.
यह भी पढ़ें: गठबंधन से पहले पड़ी फूट! Haryana में AAP ने उतारे 20 प्रत्याशी, कांग्रेस को देंगे चुनौती
पहली लिस्ट में 2 मंत्री समेत 9 विधायकों का टिकट कटा
बता दें कि हरियाणा में 4 सितंबर को BJP ने पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में पार्टी ने 2 मंत्री समेत 9 विधायकों का टिकट काट दिया गया था. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. एक चरण में ही सभी 90 सीटों परवोट डाले जाएंगे. इसके लिए 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. पिछले 2 बार से हरियाणा में BJP की सरकार है. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाई. इसके बाद साल 2019 में BJP बहुमत से चूक गई थी. इसके बाद BJP ने 10 विधानसभा सीटें जीतने वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ गठबंधन की सरकार बनाई.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi के पगड़ी पहनने वाले बयान पर मचा हंगामा, BJP ने किया पलटवार