Haryana Assembly Election 2024: AAP ने बुधवार को अपनी चौथी और पांचवीं लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 21 और 9 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. सभी दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का एलान किया जा रहा है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. इसके
बाद पार्टी की ओर से पांचवीं लिस्ट भी जारी की गई. इस लिस्ट में 9 नामों का एलान किया. बता दें AAP ने अब तक 70 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया कर दिया है. अब सिर्फ 20 नामों की घोषणा बची है.
जुलाना से कविता दलाल को मिला टिकट
पार्टी की चौथी लिस्ट में अम्बाला छावनी से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कटहल से सथिर गोयत, करनाल से सुशील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलक, गन्नौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेन्द्र गौतम, गोहना से शिव कुमार रंगीला, बड़ौदा से संदीप माला, जुलाना से कविता दलाल, सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलानवाली से सदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारनौंद से राजीव पाली, हांसी से राजेंद्र सोरखी, हिसार से संजय सतरोडिया, बादली से हैप्पी लोहचब और गुड़गांव से निशांत आनंद को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस और BJP के बागियों को भी दिया टिकट
बता दें कि इससे पहले पार्टी ने बुधवार को ही तीसरी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 11 नामों का एलान किया गया था. जीत की संभावना को देखते हुए पार्टी ने कांग्रेस और BJP के बागियों को भी टिकट दिया है. तीसरी लिस्ट में BJP से आए छत्रपाल सिंह को बरवाला से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, BJP से आए कृष्ण बजाज को थानेसर और कांग्रेस से आए जवाहरलाल को बावल से उम्मीदवार बनाया गया है. AAP ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने भी उम्मीदवार उतार दिया है. AAP ने गढ़ी सांपला किलोई से प्रवीण गुसखानी को उम्मीदवार बनाया है. मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए BJP के नेता सतीश यादव को रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाया है. रेवाड़ी सीट से लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव यादव भी मैदान में हैं. इसके साथ ही BJP से आए सुनील राव को अटेली से मैदान में उतारा गया है. बता दें कि सुनील एक्टर राजकुमार राव के रिश्तेदार हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट में बड़ा उलटफेर, 2 मंत्री समेत 7 विधायकों के कटे टिकट