Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने वहां मौजूद हरियाणा के नेताओं से AAP (Aam Aadmi Party) गठबंधन के बारे में राय मांगी है.
Haryana Assembly Election 2024: 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होने वाले हैं. चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति से चौंकाने वाले खबर आई है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच चुनाव के लिए गठबंधन हो सकता है. इस बात के संकेत खुद लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी इस जानकारी की पुष्टि कर दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी गठबंधन के संकेत दिए हैं
राहुल ने हरियाणा के नेताओं से मांगी राय
प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को बिना नाम लिए हुए कहा कि हम हरियाणा में गठबंधन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में जिस पार्टी का जितना जनाधार होगा, उसके साथ हम गठबंधन करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस गठबंधन के पहल के सूत्रधार राहुल गांधी खुद बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार को हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने वहां मौजूद हरियाणा के नेताओं से AAP (Aam Aadmi Party) गठबंधन के बारे में राय मांगी है. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव विपक्षी गुट I.N.D.I.A. के बैनर तले लड़ने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने प्रदेश के अन्य कांग्रेस नेताओं से भी चर्चा करने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस पर सोच विचारकर फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, देखें उम्मीदवारों के नाम
राहुल गांधी के इस प्रस्ताव का स्वागत : AAP
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह राहुल गांधी के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं कि विपक्षी गुट I.N.D.I.A. एक साथ मिलकर हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़े. उन्होंने आगे कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं. हमारी प्राथमिकता BJP को हराना है. उन्होंने कहा कि हमारे हरियाणा प्रभारी संदीप पाठक और सुशील गुप्ता इस पर चर्चा करेंगे और आखिरी फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सूचित करेंगे और उसके मुताबिक फैसला लेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी हरियाणा की 10 सीटों के लिए दोनों दलों के बीच गठबंधन हुआ था. इसमें कांग्रेस ने 9 सीट और AAP ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस 9 में से 5 सीटें जीती लेकिन AAP कुरूक्षेत्र की लोकसभा सीट हार गई.
यह भी पढ़ें: BJP का सदस्यता अभियान शुरू, PM Modi बने पहले मेंबर, कहा- पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र जरूरी