Home RegionalHaryana Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम के कई इलाकों में कब नहीं आएगा पानी, नोट कर लें दिन और तारीख

Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम के कई इलाकों में कब नहीं आएगा पानी, नोट कर लें दिन और तारीख

by JP Yadav
0 comment
Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम के कई इलाकों में कब नहीं आएगा पानी, नोट कर लें दिन और तारीख

Gurugram Water Supply News : मरम्मत कार्य के चलते गुरुग्राम के कई इलाकों में शुक्रवार को सुबह से लेकर देर रात तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.

Gurugram Water Supply News : देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम शहर में रहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि यहां के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत सामने आने वाली है. शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को कई घंटों तक पानी नहीं आएगा, इसके चलते स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने और पानी संभालकर इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इस संकट को लेकर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कादीपुर चौक पर मास्टर पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के कारण शुक्रवार को गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. कुल मिलाकर 12 घंटे तक लाखोें लोगों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.

Gurugram Water Crisis: गुरुग्राम के किन इलाकों में कब नहीं आएगा पानी

अधिकारी ने यह भी बताया कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (Gurugram Metropolitan Development Authority) द्वारा मरम्मत कार्य के कारण शुक्रवार को बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सेक्टर 16 बूस्टिंग स्टेशन से 12 घंटे तक आपूर्ति बंद रहेगी. लोगों को होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर जीएमडीए द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. जीएमडीए के मुताबिक, शहर के बसई, कादीपुर, सिरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, 37, 34, 14, 16, 17, 18 और 15, डीएलएफ फेज 1 से 4 सहित अन्य स्थानों पर पानी नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: दिल्ली-एनसीआर में मिल रहा है सबसे सस्ता प्लॉट? नोट करें एरिया, कीमत समेत अन्य डिटेल्स

Gurugram Water Crisis: पानी बर्बाद नहीं करने की दी सलाह

इसके अलावा, साइबर सिटी और उद्योग विहार फेज-I, II, III, IV और V, साउथ सिटी-I, सुशांत लोक-II और एमजी रोड, सूर्या विहार (डूंडाहेड़ा) में भी जलापूर्ति नहीं होगी. जीएमडीए ने नागरिकों को सूखे की स्थिति से बचने के लिए पानी का भंडारण करने और इसे बर्बाद न करने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर लोग टैंकर माफिया की शरण में जा सकते हैं, ऐसे में लोगों से बचने की सलाह दी है. अधिकारी इस बात को लेकर भी सतर्क हैं कि कहीं टैंकर माफिया पानी की राशनिंग ना शुरू कर दें.

यह भी पढ़ें:  Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग

यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा

यह भी पढे़ं: IITF 2024 In Delhi: दिल्ली मेट्रो के किन 55 स्टेशनों पर मिल रहे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें डिटेल्स

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00