Haryana Election : BJP ने हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है.
Haryana Election : BJP ने हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में BJP ने अब राज्य के सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने सिरसा सीट से रोहताश जांगड़ा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव और फरीदाबाद एनआईटी सीट से सतीश फागना को टिकट दिया है.
रामबिलास शर्मा ने भर दिया था नामांकन
इससे पहले BJP ने पहले दो सूची में 87 उम्मीदवारों का एलान किया था. बता दें कि पार्टी की सूची आने से पहले ही महेंद्रगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा ने नामांकन भर दिया था. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि पार्टी लिस्ट में उनका नाम जरूर होगा. लेकिन पार्टी ने उनकी जगह पर नया चेहरे को मैदान में उतार दिया. रामबिलास शर्मा पार्टी का एक प्रमुख ब्राह्मण चेहरा हैं, जो 2014 और 2019 के बीच एमएल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी थे. हालांकि, 2019 में वो विधानसभा चुनाव हार गए थे. उन्होंने BJP की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. BJP ने इस बार कुछ मंत्रियों सहित अपने कुछ मौजूदा विधायकों को टिकट देने से इनकार कर दिया है.
नए चेहरे को दिया मौका
BJP ने तीनों सीट पर नए चेहरे को मौका दिया है. 2019 में पार्टी ने फरीदाबाद एनआईटी से नागेंद्र भड़ाना को टिकट दिया था, लेकिन BJP यह सीट हार गई थी. ऐसें में पार्टी ने इस बार नए चहेरे को मौका दिया है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से रामबिलास शर्मा की जगह पर कंवर सिंह यादव को पार्टी ने मौका दिया है. वहीं, सिरसा सीट पर BJP ने रोहताश जांगड़ा को टिकट दिया है. 2019 में इस सीट से प्रदीप रातूसरिया को पार्टी ने टिकट दिया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे.
यह भी पढ़ें : हरियाणा में JJP-ASP ने 34 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, रणजीत चौटाला को दिया समर्थन