Haryana Assembly Elections : राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इसे गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा और उम्मीद पर ही तो दुनिया टिकी है.
Haryana Assembly Elections : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सीट शेयरिंग पर बात फंसती हुई नजर आ रही है. दोनों ही दलों के नेता इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने AICC प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकता की.
गठबंधन तीसरा विकल्प है
इस मुलाकात के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इसे गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा और उम्मीद पर ही तो दुनिया टिकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में एक मजबूत गठबंधन तीसरा विकल्प है और जो लोग इसे कम आंकते हैं, उन्हें पछताना पड़ेगा.
AAP ने 10 सीटों की मांग की
हरियाणा के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने कहा बातचीत जारी है और एक दो दिनों में गठबंधन पर फैसला हो जाएगा. AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध पर पहुंच गई है. अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक AAP ने 10 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस पांच से सात सीटों की पेशकश कर रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 12 सितंबर है.
यह भी पढ़ें : इटली की पीएम मेलोनी ने दिया बड़ा बयान, कहा – भारत रुकवा सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध