Gujarat Poisonous Gas : गुजरात के भरूच में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई.
Gujarat Poisonous Gas : गुजरात के भरूच से आश्चर्यजनक मामला सामने आया है. रासायनिक इकाई में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई है. इसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना रात करीब 10 बजे हुई जब कंपनी के CMS संयंत्र के भूतल से गुजरने वाले पाइप से गैस रिसाव की वजह से 4 कर्मचारी बेहोश हो गए. उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन चारों की मौत हो गई.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की आगे की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश कुमार (गुजरात के रहने वाले), मुद्रिका यादव (झारखंड के रहने वाले), सुशीत प्रसाद और महेश नंदलाल (दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले) के रूप में की गई है. GFL के उपमहाप्रबंधक जिग्नेश परमार ने मीडिया से करते हुए कहा कि वे मामले की जांच करेंगे और प्रत्येक मृत कर्मचारी के परिजन को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी और प्रबंधन घटना से दुखी हैं. हमने कानूनी अधिकारियों के साथ सहयोग करने का वादा किया है और हम इस मामले की जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट देंगे.
अधिकारियों ने दी जानकारी
इस मुद्दे पर बात करते हुए पुलिस ने कहा कि गुजरात के भरूच जिले के दहेज में एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव के बाद जहरीले धुएं की वजह से रविवार को 4 श्रमिकों की मौत हो गई. दहेज पुलिस थाने के निरीक्षक बीएम पाटीदार ने कहा कि शनिवार रात करीब 10 बजे गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (GFL) की एक उत्पादन इकाई में एक पाइप से रिसने वाले जहरीले धुएं की वजह से पीड़ित बेहोश हो गए. उन्हें भरूच के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि उनमें से 3 की रविवार सुबह करीब तीन बजे मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने सुबह 6 बजे दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: J&K Development : ‘अंजी खड्ड केबल रेल ब्रिज’ का सफलतापूर्वक ट्रायल, बना दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल