Birbhum Coal Mine Blast : खोइराशोल के वादुलिया में गंगारामचक कोयला खदान में विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
Birbhum Coal Mine Blast : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. खोइराशोल के वादुलिया में गंगारामचक कोयला खदान में विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. मिली जानकारी के अनुसार खदान के अंदर अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
खदान के अधिकारी मौके से हो गए फरार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोमवार को कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया गया था, लेकिन उस समय खदान में मजदूर मौजूद थे, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया और इस लापरवाही के कारण 3 लोगों की मौत हो गई. आरोप है कि इस घटना के बाद खदान के अधिकारी मौके से फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सुबह भदुलिया ब्लॉक में एक कोयला खदान में विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि खदान के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस ही नहीं पुलिस की गाड़ियों से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि वो पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर किस की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें : Yati Narsinghanand के बयान पर CM योगी सख्त, अधिकारियों को दिया ये बड़ा निर्देश