Jammu & Kashmir Encounter : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के सुदूर वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.
Jammu & Kashmir Encounter : पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला जारी है. इन हमलों में आम जनता के साथ भारतीय सैनिक भी शहीद हो चुके हैं. पिछले 24-36 घंटे के दौरान आतंकी हमलों में 5 भारतीय सैनिकों की जान जा चुकी है. इस बीच ताजा खबर के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ जारी है.
जंगल में तलाशी अभियान तेज
इस पूरे मामले में अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने गढ़ी भगवा जंगल में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया. इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी चल रही थी.
आतंकी हमले के लिए प्रशासन जिम्मेदार
उधर, सोमवार को कठुआ में आतंकी हमले पर NC नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में प्रशासन को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कठुआ हमले पर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह सुरक्षा के प्रति ‘ढीला’ हो गया है. उधर, कठुआ हमले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता तरुण चुघ ने मंगलवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए काम कर रही है.
कठुआ जिले में एक महीने के भीतर दूसरी बड़ी आतंकी वारदात
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया. हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए. यह जम्मू में एक महीने के भीतर पांचवां आतंकी हमला है. हर कोई हमले की निंदा कर रहा है. राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है.