J&K Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण की 24 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
17 September, 2024
J&K Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक दशक बाद 18 सितंबर से विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए पहले चरण में 7 जिलों की 24 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा. प्रशासन ने मतदान कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. 16 सितंबर को ही इन सीटों पर चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया है. 24 सीटों में से 8 सीटें जम्मू और 16 सीटें कश्मीरी घाटी से हैं.
16 सीटों पर चुनाव लड़ रही BJP
बता दें कि पहले चरण में होने वाले मतदान में BJP ने 24 सीटों में से 16 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन ने सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इस चरण में कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व सांसदों की किस्मत दांव पर लगी है. वहीं, PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) भी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें बिजबेहरा (Bijbehara) सीट से टिकट मिला है. अधिकांश सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.
3 चरणों में होगा चुनाव
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर तो दूसरे और तीसरे चरण को लेकर 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 8 अक्टूबर को इसके परिणाम घोषित होंगे. साल 2014 चुनाव में हुए विधानसभा चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और BJP ने 25 सीटें जीती थी.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज, थोक महंगाई में लगातार दूसरे महीने आई गिरावट; जारी किए आंकड़े