17 January 2024
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। हरियाणा के मानेसर में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं के आरोप में उनसे पूछताछ की गई। ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत भूपिंदर सिंह हुड्डा का बयान भी दर्ज किया है।
ये पूरा मामला 2004 और 2007 के बीच हरियाणा के मानेसर में, भूमि के अवैध अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है। जिसमें कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का नाम सामने आया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
साल 2014 के अगस्त में प्राइवेट बिल्डर्स ने मानसेर नौरंगपुर और नखड़ौला गांवों के किसानों की जमीन को अपने नाम कर लिया था। ये सब कुछ हरियाणा सरकार के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ था। बताया जा रहा है कि किसानों और जमीन के मालिकों से करीब 400 एकड़ जमीन बेहद ही सस्ते दाम में खरीद ली गई थी। जिसके बाद किसानों ने इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई, और जब जांच शुरू कि गई तो सभी के नाम सामने आने लगे। हुड्डा पर आरोप है कि सरकार में रहते हुए उन्होंने करीब 900 एकड़ जमीन को बिल्डरों को बेहद ही सस्ते दामों में बेच दिया था। जिससे किसानों और जमीन मालिकों को करोड़ों का नुकसान हुआ था।
CBI ने भी दर्ज की है FIR
आरोपों के मुताबिक जमीन मालिकों के साथ करीब 1,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। ED ने हरियाणा पुलिस के पास दर्ज एफआईआर के आधार पर पीएमएलए का मामला दर्ज किया था। ED ने इस मामले में दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। CBI ने भी इस मामले में FIR दर्ज कर ली थी।