Delhi Vidhan Sabha Chunav: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी 70 सीटों पर वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया.
Delhi Vidhan Sabha Chunav: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी 70 सीटों पर वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया. इसके साथ ही मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची भी जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में यह जानकारी है कि मतदाताओं की संख्या कितनी है. जारी किए रिपोर्ट के अनुसार, एक साल में लगभग 5 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. साल 2023 में जब ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी तो कुल मतदाताओं की संख्या 1,48,60,653 थी, लेकिन मंगलवार को जारी की गई सूची में मतदाताओं की संख्या 1,53,57,529 हो गई है.
फर्स्ट टाइम वोटरों को दी जाएगी अहमियत
सभी विधानसभा सीटों पर वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम भी शुरू हो गया है. यह इसलिए किया जा रहा है ताकि चुनाव से पहले मतदाताओं की लिस्ट तैयार की जा सके. आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस पहल से वोटरों को अपनी डाटा में सुधार करने, गतलियों को दूर करने और उसे अपडेट कराने में मदद मिलेगी. सीईओ कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट का आखिरी एडिशन छह जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले फर्स्ट टाइम वोटरों को अहमियत दी जाएगी.
आधिकारिक लिस्ट में नाम होना अनिवार्य
सीईओ कार्यालय ने कहा कि वोटरों की लिस्ट मतदान केंद्रों पर है. उन्होंने सभी मतदाताओं को सलाह दी है कि वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है या नहीं यह जरूर चेक कर लें. इसके साथ ही आगामी चुनाव में हिस्सा लेने वाले वोटरों का नाम आधिकारिक लिस्ट में होना अनिवार्य है. दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने कहा कि इस लिस्ट में जिसका भी नाम नहीं है वो अपना नाम शामिल करा सकते हैं. इसके साथ ही जो भी 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष के हो चुके हैं वो भी अपना नाम शामिल करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि छह जनवरी 2025 को फाइनल लिस्ट जारी होगी, इसमें फिर कोई भी संशोधन नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली की बसों में सफर करने से महिलाओं को लगता है डर, ग्रीनपीस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा