Delhi Pollution: दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मंगलवार को सुधार देखने को मिला है.
Delhi Pollution: दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मंगलवार को सुधार देखने को मिला है. इसी के साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि एक्यूआई 255 दर्ज किया गया. सर्दियों शुरू होते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने लग जाता है, जो लोगों के लिए बड़ी समस्या बन जाती है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है, खासतौर पर बच्चे और बूढ़े के लिए परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है. कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे AQI के बाद मंगलवार को इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार को हवा कम चलने की वजह से दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई थी.
इन इलाकों में AQI 300 से ऊपर
वहीं, दिल्ली के 11 इलाक ऐसे हैं जहां क्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच बना हुआ है. अलीपुर में 306, आनंद विहार में 314, आया नगर में 313, बवाना में 324, जहांगीरपुरी में 306, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 305, मुंडका में 338, नरेला में 313, सोनिया विहार में 313, विवेक विहार में 310 और वजीरपुर में 309 एक्यूआई दर्ज किया गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ते जा रही है. लेकिन मंगलवार को इसमें मामूली गिरावट देखी गई.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ