Puneet Khurana Suicide Case: राजधानी दिल्ली के रहने वाले पुनीत खुराना सुसाइड मामले में एक वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस वीडियो में पुनीत की पत्नी मनिका बेहद गुस्से में बातचीत करती नजर आ रही है.
Puneet Khurana Suicide Case : देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पुनीत खुराना सुसाइड मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें पुनीत कह रहा था कि वह अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों की वजह से आत्महत्या कर रहा है. दरअसल, 31 दिसंबर, 2024 को दिल्ली के कल्याण विहार इलाके में पुनीत खुराना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 40 साल के पुनीत का परिवार उनकी आत्महत्या का जिम्मेदार पत्नी मनिका को ठहरा रहा है. दोनों के बीच की कॉल रिकॉर्डिंग ने उनके रिश्ते की पोल खोलकर रख दी है. सुसाइड से पहले दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी. परिवार को कहना है कि पत्नी मनिका से बहस के बाद ही पुनीत खुराना ने आत्महत्या कर ली.
आपसी सहमति से हो रहा था तलाक
दिल्ली के मॉडल टाउन में कैफे चलाने वाले पुनीत खुराना का सुसाइड करने से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी मनिका पाहवा और ससुराल वालों की मानसिक यातना और अनुचित मांगों ने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. पुनीत खुराना ने वीडियो में अपनी आपबीती बताई. पुनीत खुराना ने अपने आखिरी वीडियो में बताया कि कैसे आपसी सहमति से शुरू तलाक का केस उनकी पत्नी और ससुराल वालों के साथ एक विवाद में बदल गई थी. पुनीत ने दावा किया कि उन पर आर्थिक रूप से भारी मांगें थोपी गईं.
पुरुष संगठन भी आए सामने
पुनीत ने वीडियो में कहा था- ‘मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, क्योंकि मैं अपने ससुराल वालों और अपनी पत्नी से बेहद प्रताड़ित हूं. हमने पहले ही कुछ नियमों और शर्तों पर आपसी तलाक के लिए अर्जी दे दी थी. हमने अदालत में कुछ शर्तों पर साइन किए हैं. मनिका पाहवा समेत उनकी बहन और माता-पिता पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दावा किया जा रहा है कि पुनीत ने मौत से पहले जो वीडियो बनाया उसका यह हिस्सा है. वहीं, पुनीत की मौत के बाद से पुरुषों के हित के लिए कुछ संगठन सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: मां और 4 बहनों का किया कत्ल, आखिर क्यों युवक के दावे पर लोगों को नहीं हो रहा यकीन?
उकसाने के आरोप से मनिका का इन्कार
उधर, पुलिस ने इस मामले में लड़की पक्ष का बयान दर्ज कर लिया है, जिसमें लड़की पक्ष ने आरोप लगाया है कि रात में फोन पुनीत ने किया था. ऐसे में उकसाने का मामला उनकी तरफ नहीं है. उधर, दिल्ली पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस को बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कानपुर रेलवे ट्रैक के पास मिला गैस सिलेंडर, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप; GRP-ATS ने शुरू की जांच