Parliament House News : खुद को आग लगाने वाले शख्स को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शख्स के शरीर का 60 फीसदी हिस्सा झुलस गया है.
Parliament House News : राष्ट्रीय राजधानी में पार्लियामेंट के करीब एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नये संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की. इस मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीड़ित उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है और आग लगने से बुरी तरह से झुलस गया है. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि संसद भवन के सामने रेलवे भवन के पास हुई घटना के बारे में करीब दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर फोन आया और दमकल की एक गाड़ी भेजी गई.
60 फीसदी तक शरीर झुलसा
खुद को आग लगाने वाले शख्स को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शख्स का 60 फीसदी हिस्सा झुलस गया है. रेल भवन व नई संसद के सामने शख्स ने खुद को आग लगाई है. वहीं, पबुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घटनास्थल से व्यक्ति का आधा जला हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आगे कहा कि बागपत का रहने वाले शख्श ने कुछ निजी समस्याओं के चलते आत्मदाह करने की कोशिश की है.
आगे बुझाने के बाद अस्पताल में कराया भर्ती
घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी देवेश कुमार ने कहा कि बागपत का रहने वाले जितेन्द्र नाम के एक शख्स ने रेल भवन चौराहे पर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई और उसके तुरंत बाद जितेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला है कि वह घर की किसी समस्या से काफी परेशान था. फिलहाल उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है तो आगे की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- 46 लोगों की मौत से भारत के पड़ोस में मचा त्राहिमाम! एक-दूसरे को बर्बाद करने पर तुले दो देश