Delhi News: घर की छत गिरने से एक मासूम की जान चली गई और परिवार के 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
26 July, 2024
Delhi News: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में मकान मालिक की लापरवाही का खामियाजा किराएदार के पूरे परिवार को भुगतना पड़ा. घर की सही समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण जब परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे तभी छत का प्लास्टर अचानक गिर गया. इस हादसे में एक मासूम की जान चली गई और परिवार के 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक बच्ची की हो गई मौत
शुक्रवार की सुबह 3 बजे जब परिवार के लोग सो रहे थे तभी छत का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गया. घटना तुगलकाबाद इलाके के चुरिया मोहल्ले की है. पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर इसकी जानकारी पीसीआर पर मिली. तीन महीने की एक बच्ची की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल हुआ परिवार किराए के कमरे में रहता है. परिवार में कुल 6 सदस्य हैं.
पूरी बिल्डिंग की स्थिति जर्जर
मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में सोनू, भूरे खान, उनकी पत्नी और उनके 9, 5 और 4 साल के तीन बच्चे हैं, जबकि तीन महीने की बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घायल परिवार जिस घर में रहता था उस पूरी बिल्डिंग की स्थिति जर्जर हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश के कारण बिल्डिंग की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी और इसी कारण यह हादसा हो गया. अगर सही समय पर बिल्डिंग का काम और मरम्मत मकान मालिक ने करवाया होता तो शायद किसी किराएदार की जान नहीं जाती.
यह भी पढ़ें : क्या UP के दोनों डिप्टी CM होंगे बर्खास्त? SP ने किया बड़ा दावा, ब्रजेश पाठक ने भी एक पोस्ट से बढ़ाया सस्पेंस