Neha Singh Rathore : नेहा पर यह भी आरोप लगता है कि वह BJP और NDA शासित राज्यों की खामियों पर ही गीत गाती हैं. इस बार उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन के सहयोगी पर भी हमला बोला है.
Neha Singh Rathore : केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्यों सरकारों को निशाने पर लेने वालीं भोजपुरी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Folk Singer Neha Singh Rathore) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को घेरा है. उन्होंने ‘यूपी में का बा’ और ‘बिहार में का बा’ के बाद अब ‘दिल्ली में का बा’ गाकर सनसनी पैदा कर दी है. दरअसल, भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा?’ और ‘बिहार में का बा’ के बाद अब इसका एक और वर्जन पेश किया है. इसमें उनके निशाने पर हैं-अरविंद केजरीवाल. नेहा ने गाने के साथ ‘पार्ट 1’ लिखा है. इसका मायने यह है कि वह इस गाने को अभी और आगे बढ़ाने वाली हैं. लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर आरोप लगता रहा है कि वह सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर अपने गानों के जरिये हमला करती रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन के सहयोगी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.
Neha Singh Rathore Song: वायरल हो रहा सॉन्ग
अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) होने हैं. इससे पहले नेहा ने ‘दिल्ली में का बा?’ गाना रिलीज किया है. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर कई तरह के सवाल उठाए हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर नेहा का यह सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना गाना जारी करते हुए नेहा ने कहा- ‘एक वह सत्ता के खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी, चाहे वह कोई भी प्रदेश हो. अपना रिलीज करते हुए उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है- ‘लोकगायिका के तौर पर मेरे गीत हमेशा सत्ता के विरुद्ध आम जनता की आवाज रहे हैं और रहेंगे…फिर वो चाहे कोई प्रदेश हो या पूरा देश’ इस वीडयो में को लेकर उन्होंने लिखा है- ‘आम आदमी पार्टी दिल्ली में 10 साल से सत्ता में है और उसके शासन में तमाम खामियां रही हैं, जिसे उजागर करना मेरा धर्म है. जय हिंद…जय भोजपुरी.’
Neha Singh Rathore Song: यह है पूरा गीत
दिल्ली में आप के राज बा
जेल में होत मसाज बा
लोकपाल ले आवन वाला के बा
दलल अंदाज बाका बा
दिल्ली में का बा?
बेसमेंट में चलत यूपीएससी के क्लास बा
राजेंद्र नगर लाइब्रेरी में तैरत लइकन के लाश बा
तो हरे नेता कहां पैग लगाके बदहवास बा
दिल्ली के जनता के ना तोहरा पर विश्वास बाका बा
दिल्ली में का बा?
लाखों के पर्दा, लाखों के बंगला, लाखों के टॉलेट सीट बा
अरे चौकीदार को मिनी वर्जन
इहो बड़का ढीठ बा
का बा, दिल्ली में का बा?
यह भी पढ़ें: ‘BSP नहीं लड़ेगी कोई भी चुनाव’, मायावती ने किया बड़ा एलान; बताई गंभीर वजह