Delhi Excise Policy Case : मनीष सिसोदिया ने जेल से छूटने के बाद पार्टी कार्यालय में जाकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमें देश में ‘तानाशाही ताकत’ के खिलाफ लड़ने की जरूरत है.
10 August, 2024
Delhi Excise Policy Case : दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 17 महीनों से जेल में बंद AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) छूटने के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को AAP कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोगों से देश में तानाशाही के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने आगे कहा कि BJP सिर्फ नेताओं को ही जेल में नहीं डाल रही है, बल्कि जनता को भी परेशान कर रही है.
‘मुझे जमानत की चिंता नहीं थी’
मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि जेल में रहने के दौरान मझे जमानत मिलने की कोई चिंता नहीं थी, बल्कि दिल्ली में व्यापारियों को फर्जी मामलों में इसलिए जेल में डाला जा रहा था क्योंकि उन्होंने BJP को चंदा नहीं दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी और कहा कि 17 महीनों तक जेल में रहने के दौरान उन्हें शीघ्र न्याय के अधिकार से वंचित रहना पड़ा. वहीं, जेल में बंद AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर सिसोदिया ने कहा कि वह देश में ईमानदारी के प्रतीक हैं. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल के काम को बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है.
विपक्षी पार्टियों को एकजुट हो जाना चाहिए
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने बताया कि अगर केंद्र सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाएं तो अरविंद केजरीवाल 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर आ जाएंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम तो रथ के घोड़े मात्र हैं, जबकि इसका सारथी अभी जेल में है. लेकिन वह जल्द बाहर आएंगे और दिल्ली की जनता के लिए केंद्र सरकार से हर मुद्दे पर लड़ेंगे. सिसोदिया ने अपनी रिहाई पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचलने के लिए संविधान की शक्ति का इस्तेमाल किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें 7-8 महीने में जमानत मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन इसे 17 महीने लग गए.
यह भी पढ़ें- ‘उम्मीद है कि उन्हें मणिपुर जाने का भी समय मिलेगा’, जयराम रमेश ने PM मोदी पर किया कटाक्ष