Delhi Mayor Election 2024 : दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को बीते छह महीने से लंबित है. लेकिन अब चुनाव कराने की तारीख का एलान कर दिया गया है.
04 November, 2024
Delhi Mayor Election 2024 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है. शैली ने पहले इस बात के पूरे संकेत दे दिए थे कि दिल्ली मेयर का चुनाव नवंबर में किया जाएगा. दिल्ली में बीते 6 महीनों से महापौर का चुनाव नहीं हो पा रहा है अगर बैठक भी बुलाई गई तो किन्हीं कारणों की वजह से नहीं हो पाई.
14 नवंबर को बुलाई गई बैठक
दिल्ली मेयर के आदेश में कहा गया है कि महापौर एवं उपमहापौर का चुनाव 14 नवंबर को दिल्ली नगर निगम की बैठक में किया जाएगा. एमसीडी के सदस्यों की बैठक 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली सभागार में बुलाई गई है. वहीं, पिछले महीने अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा सरकार से एमसीडी चुनाव कराने के लिए आग्रह किया था. केजरीवाल ने आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मेयर पद पर एक दलित समुदाय के सदस्य को चुना जाना चाहिए.
शैली ओबेरॉय ने दिया था संकेत
शैली ओबेरॉय ने 28 अक्टूबर को मौजूदा सत्र को स्थगित करते हुए कहा था कि दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव अगले महीने में होने वाली बैठक के दौरान किया जाएगा. जब मौजूदा मेयर सदन में पहुंची तो उसके बाद विपक्षी पार्षदों ने उनके खिलाफ दिल्ली प्रदूषण और मेयर चुनाव में देरी को लेकर नारे लगाए थे, जिसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया था. विपक्षी पार्षदों ने कहा था कि तीसरा कार्यकाल दलित उम्मीदवार के लिए आरक्षित है और इस चुनाव को अप्रैल से लंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- दीवाली के पटाखों और छठ से नफरत करती है AAP सरकार