Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होने जा रहा है और उसे देखते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि वह दिल्ली इलेक्शन के लिए 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
Delhi Election 2025 : भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मंगलवार की दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को बताया कि चुनाव की घोषणा करने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. वहीं, 70 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होने जा रहा है और नए सदन के गठन करने से पहले चुनाव कराए जाने जरूरी हैं. बता दें कि दिल्ली में पारंपरिक तौर पर एक ही चरण में चुनाव होते रहे हैं तो उम्मीद है कि इस बार भी एक ही चरण में चुनाव कराएं जाएंगे.
आचार संहिता हो जाएगी लागू
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चुनावों की पूरी प्रक्रिया 18 फरवरी से पहले कर ली जाएगी और ECI की तरफ से चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. बता दें कि साल 2015 में विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 विधानसभा सीट में 67 जीतकर इतिहास रच दिया था. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 सीट जीतकर एक बार फिर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गई.
किसे चुनना है यह लोग तय करेंगे
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अब दिल्ली के लोगों को तय करना होगा कि वह किसे चुनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा ही विवादों में रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में दुनिया देश की राजधानी को कैसे देखती हैं. क्या हम दिल्ली की तुलना की किसी अन्य देश की राजधानी से कर सकते हैं? अब जनता को तय करेगी कि किसकी पार्टी दिल्ली का विकास करेगी. वहीं, AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आज चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहा है और इसके लिए AAP ने पूरी तैयार कर ली है. साथ ही हमारी पार्टी ने विधानसभा की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: नीतीश के रास्ते पर तेजस्वी! जानें कैसे बदल रहे बिहार में सियासी समीकरण!