Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने आगामी 11 नवंबर तक अपनी ट्रेन सेवाओं में हल्का से बदलाव किया है. इसका मकसद अन्य प्रदेशों से दिल्ली आ रहे यात्रियों को राहत देना है.
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो 70 लाख से अधिक यात्रियों की लाइफलाइन बन चुकी है. गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के दर्जनभर से अधिक शहरों में दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाओं का परिचालन करती है. फिलहाल दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) की ट्रेनें कुल 12 रूटों पर चलती हैं. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो सेवा अभी कुल 12 कलर कोड में बंटी हुई है. दिल्ली मेट्रो ने लोगों की सुविधा के मद्देनजर आगामी 11 नवंबर तक परिचालन में एक बड़ा और अहम बदलाव किया है. इसके तहत मेट्रो ट्रेन सेवाएं नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन) से सुबह 5 बजकर 15 मिनट, जबकि आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से सुबह 5 बजकर 30 मिनट बजे शुरू हो गई है. 9 नवंबर से यह शुरू शुरू की गई है और यह आगामी 11 नवंबर तक रहेगी.
UP Male Tailors Rules: महिलाओें का माप नहीं ले सकता पुरुष टेलर, जिम-योगा सेंटर के लिए भी होंगे नियम
Delhi Metro News : डीएमआरसी ने किया ट्वीट
छठ पूजा 2024 के बाद दिल्ली-एनसीआर लौटने वाले यात्रियों की सेवा के लिए दिल्ली मेट्रो आगामी 11 नवंबर 2024 तक सुबह के समय अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर रहा है. विशेष रूप से नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए यह सेवा शुरू की गई है. मेट्रो ट्रेन सेवाएं नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन) से सुबह 5 बजकर 15 मिनट जबकि आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से यह सेवा 5 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं, दिल्ली मेट्रो की सामान्य सेवाएं क्रमशः 5 बजकर 45 मिनट और 6 बजकर 4 मिनट से शुरू होती हैं.
यह भी पढ़ें: Rule Change November 2024 :1 नवंबर से बदल गए नियम, जानिये आप पर क्या पड़ेगा असर; फटाफट करें नोट
Delhi Metro News : 11 नवंबर तक मिलेगी राहत
यहां पर बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल और बिहार के लोग रहते हैं. प्रत्येक वर्ष छठ और दीवाली त्योहार मनाने के लिए लोग बिहार और यूपी जाते हैं. वापसी में ट्रेनों के साथ-साथ मेट्रो में भी भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 11 नवंबर तक सुबह के समय जल्दी मेट्रो ट्रेनें चलेंगीं.
यह भी पढ़ें: PM Vidyalaxmi Scheme: योग्य छात्र-छात्राओं को मिलेगी राहत, मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन
यह भी पढ़ें: IMD Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कब शुरू होगी कड़ाके ठंड? नोट करें अपने-अपने यहां का हाल