Delhi Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को डबल अटैक का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण ने भी दिल्ली वासियों की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली की आबोहवा ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज की गई है.
Delhi Weather Updates: दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में प्रदूषण के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में बुधवार को देश में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. इस सीजन में पहली बार AQI ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज किया गया. दिल्ली के 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 दर्ज किया गया है जो पिछले दिन 334 था जिसके चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने क्या कहा
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि तेज हवाओं के कारण, प्रदूषक सांद्रता में गुरुवार से गिरावट का रुख दिखने की उम्मीद है और एक्यूआई के ‘बहुत खराब श्रेणी’ में वापस जाने की संभावना जताई है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि व्यापक समीक्षा के बाद उप-समिति ने जीआरएपी के चरण-III को लागू करने से पहले स्थिति की बारीकी से निगरानी करने का फैसला किया है और गुरुवार को स्थिति का एक बार फिर आकलन करेगी.
एक्यूआई में भारी वृद्धि
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक अन्य पोस्ट में सीएक्यूएम ने बताया कि कई दिनों से लगातार चल रही घटना की वजह से दिल्ली के एक्यूआई में भारी वृद्धि देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पहला घना कोहरा और मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान देखा गया.
कितना रहा अधिकतम तापमान
वहीं दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान मंगलवार को 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो बुधवार को गिरकर 27.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. इस मामले पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार तो बुधवार को बिहार के हाजीपुर में एक्यूआई 417 दर्ज किया गया जिसके साथ वह देश की दूसरी ‘सबसे खराब’ स्थिति वाला शहर बन गया. दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बताया कि दिल्ली के 36 स्टेशनों में से 30 स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.
कोहरा छाने की संभावना
मौसम विभाग ने गुरुवार को आसमान काफी हद तक साफ रहने का अनुमान लगाया है, साथ ही सुबह के समय उत्तर-पश्चिम से 6 किलोमीटर प्रति घंटे से कम गति से सतही हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी ने यह भी कहा है कि दोपहर में हवा की गति उत्तर-पश्चिम से बढ़कर 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी, जो शाम और रात में उसी दिशा से घटकर 8 किमी प्रति घंटे से भी कम हो जाएगी. शाम और रात में स्मॉग, धुंध या मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: मौसम का कहर, दिल्ली में दिखा आसमान से जमीन तक असर; कई फ्लाइट्स की गईं डायवर्ट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram