Home RegionalDelhi Delhi Weather Update: दिन पर दिन दिल्ली को निगल रहा है प्रदूषण, पिछली रात की हवा ने बदल दिया मौसम

Delhi Weather Update: दिन पर दिन दिल्ली को निगल रहा है प्रदूषण, पिछली रात की हवा ने बदल दिया मौसम

by Live Times
0 comment
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. बुधवार को दिल्ली का AQI 426 दर्ज किया गया.बढ़ते प्रदूषण के साथ ही दिल्ली में इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी रात भी दर्ज की गई.

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. बुधवार को दिल्ली का AQI 426 दर्ज किया गया.बढ़ते प्रदूषण के साथ ही दिल्ली में इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी रात भी दर्ज की गई.

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली की लगभग हर सुबह जहरीली हवा की चादर के साथ हो रही है. बुधवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 426 यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. इसके साथ शहर में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात भी दर्ज की गई.

उत्तर भारत में कोहरे के साथ ठंड में अब तेजी से इजाफा होने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो मंगलवार की रात शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से गिरकर 11.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तापमान में गिरावट के साथ-साथ घना कोहरा छाया जिसकी वजह से सुबह 8.30 बजे तक दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई है. स्थिति को देखते हुए IMD ने पूरे दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

सुबह के समय नमी का स्तर 84 फीसदी रहा. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई है.

रियल टाइम का डेटा देने वाले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को सुबह 9 बजे AQI 426 के उच्च स्तर पर पहुंचकर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के 38 स्टेशनों को रेड जोन में रखा गया था जिसमें से 1 को छोड़कर सभी स्टेशनों की हालत गंभीर दिखीं. लोधी रोड स्टेशन का AQI बहुत खराब श्रेणी में नहीं था, इसलिए यह रेड ज़ोन में नहीं था.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता पहली बार रविवार को गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंची, जिसके कारण सोमवार सुबह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत चौथा चरण प्रतिबंध लागू किया गया. इन प्रतिबंधों में निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है और स्कूलों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने अतिरिक्त प्रतिबंध भी लागू किए, जिसमें बीएस-VI वाहनों और इसके लिए उपयोग किए जाने वाले वाहनों को छोड़कर राजधानी की सीमा से लगे दिल्ली और एनसीआर जिलों में चार पहिया डीजल, हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया हैं.

यह भी पढ़ें: ठंड बढ़ने के साथ किन राज्यों में होगी बारिश? कहां कोहरा करेगा परेशान? IMD ने जारी किया अलर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00